बैंक में साथ काम करने वाले युवक ने किया युवती का यौनशोषण
जोधपुर,बैंक में साथ काम करने वाले युवक ने किया युवती का यौनशोषण।
जिला पश्चिम मेें एक युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म का एक प्रकरण पुलिस में दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि बैंक में साथ काम करने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किया।
यह भी पढ़ें – स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र का संवाद कार्यक्रम 11-12 को
पीडि़ता का पुलिस ने मेडिकल करवाने के साथ अग्रिम जांच आरंभ की है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि एक युवती ने शनिवार को मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह एक बैंक में काम करती है। उसके साथ में एक युवक भी काम करता है। तीन साल पहले उससे नजदीकियां बढऩे के बाद युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। वह तीन साल तक उसका शोषण करता रहा। अब शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews