घर के सामने खड़ी कार आधी रात में चोर ले गया
जोधपुर,घर के सामने खड़ी कार आधी रात में चोर ले गया। शहर के रामेश्वर नगर डी सेक्टर में एक घर के सामने खड़ी कार को अज्ञात शख्स चुरा ले गया। सुबह उठने पर कार अपने स्थान पर नहीं मिली। कार मालिक की तरफ से भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज कराया गया।
यह भी पढ़ें – टीटीई ने लौटाया महिला का रुपयों व गहनों से भरा पर्स
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि डी- 204 में रहने वाले विजय लखमेरा पुत्र ओमप्रकाश की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक मारूति जैन कार रात को घर के सामने खड़ी की थी। सुबह उठने पर यह कार अपने स्थान पर नहीं मिली। कार संभवत: रात तीन बजे चोरी हो गई। पुलिस अब कार का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews