यूएसडीटी डॉलर का अवैध कारोबार करने वालों की गैंग पकड़ी

  • फ्लैट पर पुलिस की दबिश
  • चार गिरफ्तार
  • 50 एटीएम,क्रेडिट,डेबिट कार्ड बरामद
  • जीप जब्त

जोधपुर,यूएसडीटी डॉलर का अवैध कारोबार करने वालों की गैंग पकड़ी। शहर में ऑन लाइन बिजनैस कर लोगों से लाखों करोड़ों की ठगी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह के चार लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने रात को एक फ्लैट पर रेड देकर वहां से चार युवकों को गिरफ्तार किया।

फ्लैट से लेपटॉप,मोबाइल,50 एटीएम कार्ड के साथ क्रेडिट-डेबिट कार्ड इत्यादि जब्त किए गए हैं। फ्लैट के बाहर खड़ी एक थार जीप को भी जब्त कर लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रात को महामंदिर पुलिस ने मुखबिरी सूचना पर मान का हत्था क्षेत्र में एक निजी फ्लैट पर मय दलबल के वहां रेड दी।

पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। तब पुलिस ने मौके से चार लोगों को पकड़ा। युवकों द्वारा यूएसडीटी डॉलर का अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था। यह लोग ऑनलाइन लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करते पाए गए। पुलिस ने वहां से 50 एटीएम कार्ड,क्रेडिट डेबिट कार्ड भी जब्त किए हैं। थार जीप को बरामद कर थाने लाया गया।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। बड़े रैकेट का पता लगने की संभावना बनी है। शाम तक पुलिस मामले में पूर्ण खुलासा कर पाएगी।