गेस्ट फैकल्टी की महिला प्रोफेसर से शातिर ने की ठगी

  • प्रोफेसर बनकर एक लाख खाते में डलवाए
  • छात्र के पिता की दुर्घटना होना बताकर की ठगी

जोधपुर,गेस्ट फैकल्टी की महिला प्रोफेसर से शातिर ने की ठगी।
शहर के जयनारायण व्यास विश्विद्यालय में गेस्ट फैकल्टी की एक महिला प्रोफेसर को किसी शातिर ने प्रोफेसर बनकर एक लाख की ठगी कर ली।

यह भी पढ़ें – रेल की चपेट में आने से युवक की मौत

ठगी की शिकार महिला प्रोफेसर ने जब अपने प्रोफेसर से बात की तो ठगी का आभास हुआ। मामला जुलाई का है और अब केस दर्ज करवाया गया है। साइबर सैल में भी इसकी शिकायत दी गई।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि गोकुल धाम सोसायटी की रहने वाली और जेएनवीयू ओल्ड कैम्पस में गेस्ट फैकल्टी में कार्यरत महिला प्रोफेसर की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इनके अनुसार जुलाई महिने में एक व्यक्ति ने खुद को प्रोफेसर बनकर बताया कि उसके एक छात्र के पिता सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए और उसको रुपए की जरूरत है।

इस पर महिला प्रोफेसर ने यह सोचा कि सामने वाला भी प्रोफेसर है और बिना सोचे समझे शातिर को एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। मगर जब रुपए वापिस नहीं मिले तब उन्होंने अपने प्रोफेसर से बात की। उन्होंने इसमें अनभिज्ञता जता दी।

ठगी का शिकार बनी महिला प्रोफेसर ने ऑनलाइन साइबर शिकायत दी। इस बारे में अब उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ है।