Doordrishti News Logo

बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म और फोटो वीडियो वायरल किए जाने की धमकी का केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म और फोटो वीडियो वायरल किए जाने की धमकी का केस दर्ज। जिला पश्चिम में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म और फोटो वीडियो वायरल किए जाने की धमकी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस संबंध में अब जांच आरंभ की है। बॉयफ्रेंड की पांच साल पहले शादी हो चुकी है और उसके बाद भी इनके संबंध बने रहे।

घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार पर आठ तोला सोना चोरी का आरोप

पीडि़ता ने एक थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में आरोप है कि उसके सजातीय युवक से वर्ष 2020 से पहले दोस्ती और प्रेमप्रसंग था। साल 2020 में युवक की शादी हो गई। मगर उस बीच उनके बीच बने संबंधों को लेकर युवक ने उसके फोटो वीडियो रिश्तेदार और परिचितों को भेज दिए। बाद में उसने धमकाना भी शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती ने अब केस दर्ज कराया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

Related posts: