पार्षद के खिलाफ स्कूल में घुसकर सामान चुराने का मामला दर्ज
जोधपुर, बनाड़ थाने में पार्षद के खिलाफ स्कूल के ताले तोडक़र चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पार्षद राजेंद्र बालोटिया ने डिगाड़ी में अपनी किराए की बिल्डिंग को स्कूल संचालन के लिए दी थी। इसके बाद से वह खाली करने को लेकर दबाव बना रहा था। बुधवार को उसने स्कूल के ताले तोडक़र सामान चुरा लिया। पुलिस ने डिगाड़ी सैनिकपुरी की स्कूल प्रिंसीपल की तरफ से मामला दर्ज किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews