बाइक सवार को पीछे से आई बाइक ने मारी टक्कर,एक की मौत
जोधपुर,बाइक सवार को पीछे से आई बाइक ने मारी टक्कर,एक की मौत। शहर के सुरपुरा बाइपास रोड पर एक बाइक सवार को पीछे से आई अन्य बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। इससे एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा मामूली रूप से जख्मी हो गया।
इसे भी पढ़ें – जैसलमेर हाइवे पर तड़के तीन बजे होटल पर चाय पीने रुके बदमाशों ने की हवाई फायरिंग
इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से दूसरी बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया। मंडोर थाने के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि नागौर बाइपास आंगणवा निवासी 29 साल का दौलाराम पुत्र भंवरलाल अपनी बाइक लेकर सुरपुरा बाइपास रोड से निकल रहा था। तब उसकी बाइक को पीछे से आ रही एक अन्य बाइक के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दौलाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे अस्पताल ले जाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई तारांचद की तरफ से दूसरी बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। दूसरी बाइक का चालक भी चोटिल हो गया। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है।