Doordrishti News Logo

पहले खरीदी चांदी की चौकी फिर शुद्ध सोने के नाम पर 90 ग्राम सोना लेकर चंपत

  • बाइक सवार दो बदमाशों की कारस्तानी
  • एयरफोर्स से सेवानिवृत कार्मिक के साथ हुई घटना

जोधपुर,पहले खरीदी चांदी की चौकी फिर शुद्ध सोने के नाम पर 90 ग्राम सोना लेकर चंपत। शहर के एयरफोर्स क्षेत्र मेें एक ज्वैलरी शॉप से बाइक सवार दो बदमाश 90 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गए।

यह भी पढ़ें – महामंदिर तीसरी पोल के बाहर नमकीन की दुकान में गैस रिसाव से लगी आग

मामला 19 सितंबर का है। बदमाश पहले देवी माता के नाम पर चांदी की चौकी खरीद के लिए आया और बाद में शुद्ध सोने के नाम पर सोने की ढाळी लेकर भाग गया।

सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर तलाश की गई मगर उनका सुराग नहीं लगा। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इस बारे में अब जांच आरंभ की है। इसकी अनुमानित कीमत 7-8 लाख रुपए है।

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि सेंट्रल स्कीम स्कूल एयरफोर्स एरिया में रहने वाले 85 साल के सत्य नारायण सोनी पुत्र बंशीलाल सोनी एयरफोर्स मेें सत्य नाम से ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं। 19 सितंबर को दिन में उनके पास में बाइक पर दो युवक आए थे।

एक युवक अंदर आया और बोला की उसे नवरात्रा को देखते हुए चांदी की चौकड़ी चाहिए। इस पर बुजुर्ग सत्य नारायण ने उसे चांदी की चौकड़ी दी और बदले में 250 रुपए लिए थे।

बाद में युवक ने कहा कि उसे शुद्ध सोने की जरूरत है। इस पर सत्य नारायण ने अपने पास रखी एक सोने की 90 ग्राम ढाळी उसे देखने के लिए थमाई। बाद में वे किसी काम से व्यस्त हो गए।

इस बीच बदमाश युवक मौका लगने पर सोने की ढाळी लेकर चंपत हो गया। बाहर बाइक पर बैठे युवक के साथ भाग गया।

रेलवे स्टेशन तक दिखे फुटेज में, फिर गलियों में ओझल
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि मामले में प्रारंभिक तौर पर जांच की गई तो बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। वे रेलवे स्टेशन तक बाइक पर जाते दिखे, बाद मेें तंग गलियों से ओझल हो गए।

यह भी पढ़ें – फायरिंग में घायल बैंड वादक की मौत

लोकलाज से बचने के लिए देरी से दी रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार सत्य नारायण सोनी एयरफोर्स से सेवानिवृत होने के साथ बुजुर्ग है और घटना के बारे में लोकलाज से बचने के लिए रिपोर्ट देने अब आए है। पुलिस की तरफ से अब प्रकरण में गहन तफ्तीश की जा रही है।

Related posts:

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025

केंद्रीय कारागार के शौचालय के रोशनदान में मिला कीपेड फोन

November 20, 2025

महिला की फर्जी इंस्टग्राम आईडी बनाकर समाज में बदनाम करने का आरोप

November 20, 2025