भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बुधवार से

  • दशहरा,दीपावली और छठ पूजा त्योहारों पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा
  • आवागमन में जयपुर के रास्ते ट्रेन 6 ट्रिप करेगी
  • जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी

जोधपुर,भगत की कोठी-दानापुर- भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बुधवार से। रेलवे द्वारा त्योहार पर यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए भगत की कोठी से दानापुर स्टेशनों के बीच बुधवार से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – बाड़मेर-राजकोट-बाड़मेर ट्रेन का संचालन रद्द

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार आगामी दशहरा, दीपावली और छठ पूजा त्योहारों के मद्देनजर ट्रेन 04813/04814, भगत की कोठी- दानापुर-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का 9 अक्टूबर से 14 नवंबर तक (6) ट्रिप के लिए संचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 04813, भगत की कोठी से दानापुर 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को सायं 5.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 5.15 दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04814,दानापुर से भगत की कोठी 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को सायं 6.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

इस ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए दो सेकंड एसी,पांच थ्री एसी,सात स्लीपर,चार जनरल डिब्बों और दो एसएलआर समेत कुल 20 कोच होंगे।

ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन आवागमन में जोधपुर,गोटन,मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना,कुचामन सिटी,नावा सिटी, फुलेरा,जयपुर,गांधीनगर जयपुर, दौसा,बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा,आगरा फोर्ट,टूंडला,इटावा,कानपुर,फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।