टी स्टाल संचालक पर सरिया से हमला कर पांच हजार की लूट
- बाइक सवार दो बदमाशों की कारस्तानी
- पुलिस ने दर्ज किया मारपीट और चोरी का प्रकरण
जोधपुर,टी स्टाल संचालक पर सरिया से हमला कर पांच हजार की लूट। शहर के मंडोर इलाके के चाणक्य नगर चौराहा के पास टी-स्टाल संचालक के साथ बाइक सवार दो बदमाशों सरिया से हमला कर गिरा दिया। फिर उससे दुकान के कलेक्शन के पांच हजार रुपए लूट कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण मारपीट एवं चोरी में दर्ज किया है। जबकि टी स्टाल संचालक पर हमला कर लूटपाट हुई थी।
यह भी पढ़ें – बैंकऑफ़ इंडिया एम्पलाइज यूनियन की आंचलिक सभा सम्पन्न
मायली मंडावता मंडोर निवासी हेमंत पुत्र शैतानसिंह गहलोत की तरफ से रिपोर्ट दी गई।इसमें बताया कि उसकी एक चाय नाश्ते की दुकान चाणक्य नगर नयापुरा रोड पर है।रात के समय वह दुकान मंगल कर अपने घर बाइक पर लौट रहा था। जब वह चाणक्य नगर चौराहा के पास में पहुंचा तब एक बाइक पर दो बदमाश आए और उसके मुंह पर सरिया से अचानक से वार कर गिरा दिया।फिर उससे दुकान के कलेक्शन के पांच हजार रुपए छीन कर ले गए। मंडोर पुलिस ने मामला मारपीट एवं चोरी में दर्ज किया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews