गैंगरेप और पॉक्सो मेें वांटेड पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
जोधपुर,गैंगरेप और पॉक्सो मेें वांटेड पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार।शहर के लूणी पुलिस ने गैंग रेप,पॉक्सो एक्ट में वांटेड चल रहे पांच हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। वह छह माह से फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें – जयपुर में 95 एवं जयपुर ग्रामीण में 97 फीसदी से ज्यादा मतदान
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि गत वर्ष गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसका एक वांछित अभियुक्त भाचरणा लूणी निवासी श्यामलाल पुत्र बाबूराम विश्रोई फरार चल रहा था। उसके लूणी में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम एएसआई राणाराम,हैडकांस्टेबल गिरधर सिंह, महेंद्र,कांस्टेबल राकेश एवं महिला कांस्टेबल मैनार को लगाया गया। पुलिस की टीम ने आरोपी को दस्तयाब करने के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews