श्रीरिकतेश्वर भैरूनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महेशानंद गिरी स्मृति भवन का लोकार्पण
जोधपुर,श्रीरिकतेश्वर भैरूनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महेशानंद गिरी स्मृति भवन का लोकार्पण। श्रीरिक्तेश्वर भैरुनाथ मंदिर किला रोड जोधपुर परिसर मे नवनिर्मित ब्रह्मलीन महेशानंद गिरी की स्मृति में भवन का लोकार्पण श्रीश्री 108 स्वयंप्रकाश गिरि शंकर मठ माऊंट आबू के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वामी भुवनानंद,स्वामी बलराम गिरि,जोधपुर के स्वामी भुमानंद उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – एमजीएच इमरजेंसी में आर्थो डॉक्टर पर स्टूल और मेडिकल इक्यूपमेंट से हमला
कार्यक्रम के संयोजक धीरेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य हरिश ओझा,गणेशवल्लभ व्यास,ओमदत बोहरा,रमेश घोष प्रतापचंद्र त्रिवेदी,किशोर बोहरा, दुर्गादत्त ओझा,नन्दकिशोर ओझा, मोहित दवे,अर्जुन ओझा,घनश्याम पुरोहित ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में गणपति पूजन,वास्तु पूजा एवं हवन का कार्यक्रम पंडित सत्य नारायण दवे,पं.जीवन किशोर जोशी, गोरेश बोहरा,पं प्रफुल दवे,पं. वीरेंद्र राजजोशी के सानिध्य में सम्पन्न किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews