Doordrishti News Logo

महेश सेवा ट्रस्ट के मंदिर में दानपेटी से नगदी चोरी

फुटेज में दिखा शातिर नकबजन

जोधपुर,महेश सेवा ट्रस्ट के मंदिर में दानपेटी से नगदी चोरी।शहर के बंबोर दर्जियान गांव में महेश सेवा ट्रस्ट संस्थान में बने बाबा रामदेव मंदिर में अज्ञात चोर ने रात्रि के समय सेंध लगाकर वहां से दानपेटी से नगदी चुरा ले गया।इसमें 40-50 हजार की नगदी होना बताया जाता है। संस्थान के अध्यक्ष की तरफ से झंवर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – निजी मोबाइल कंपनी के लिए लगी 28 सोलर प्लेटें चोरी

झंवर पुलिस ने बताया कि महेश सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल चांडक ने रिपोर्ट दी कि बंबोर दर्जियान में ट्रस्ट का बाबा रामदेव का मंदिर है। मंदिर के पुजारी राजेंद्र की तरफ से 29दिसम्बर को सूचना दी गई कि दानपेटी से राशि चोरी हो गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में शातिर नकबजन नजर आया है। दानपेटी में 40-50 हजार की नगदी रहती है जो श्रद्धालु द्वारा चढ़ाई जाती है। झंवर पुलिस अब फुटेज के आधार पर नकबनज का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: