नेशनल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 20 से
जोधपुर,शहर में नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से जोधपुर शहर में पहली बार मास्टर और तृतीय सीनियर नेशनल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आगाज 19 मार्च को होगा। 20 और 21 मार्च को कई राउंड में मुकाबले होंगे,जिसके विजेता अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश में 450 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता के संयोजक पूनाराम चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय तथा भारतीय ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से यह प्रतियोगिता डिगाडी स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर आयु वर्ग में 18 से 28 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें- युवक ने फंदा लगाकर दी जान
मास्टर्स में 28 से 35, 35 से 45 और 45 से 55 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता राजस्थान में पहली बार आयोजित की जा रही है।19 मार्च को शाम को स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इसके बाद 20 और 21 मार्च को ट्रेडिशन,आर्टिस्टिक व रिदमिक राउंड के मुकाबले होंगे। 21 मार्च को समापन होगा।
प्रतियोगिता संयोजक चौधरी ने बताया कि नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल डॉ जयदीप आर्य ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी जोधपुर को दी है। स्कूल परिसर में खिलाडिय़ों और अन्य व्यवस्थापक के रुकने की व्यवस्था की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews