सेंट्रल जेल में मिला अफीम,तीन मोबाइल,धारदार पत्ती,चार्जर,हीटर स्प्रिंग
-केंद्रीय कारागृह में 100 पुलिस कर्मियों की टीम ने एक साथ चलाया सर्च अभियान
जोधपुर,देश की सबसे सुरक्षित सेंट्रल जेल में पुलिस और प्रशासन की टीम को तलाशी के दौरान अफीम,दो एंड्रोइड सहित तीन मोबाइल,लोहे की धारदार पत्ती,चार्जर,हीटर स्प्रिंग,तीन डाटा केवल मिले हैं। जेल में 100 पुलिसकर्मियों व प्रशासन की टीम ने मिलकर एक साथ कार्रवाई की थी। सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतनी सुरक्षित जेल में यह सामग्री पहुंची कैंसे? पुलिस मामले में जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- जोधपुर अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 18 मार्च से
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि गुरुवार को अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद एडीसीपी नाजिम अली ने एसडीएम नीरज मिश्र,जेल अधीक्षक राजपाल सिंह,एसीपी प्रेम धणदे,एसीपी देरावर सिंह,एसीपी लाभूराम सहित 100 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई। टीम जैसे ही पहुंची तो जेल में हडकंप मच गया।
इसे भी पढ़िए- राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जोधपुर आएंगे
मेटल डिटेक्टर से की गई जांच
पुलिस मेटल डिटेक्टर सहित अन्य उपकरण लेकर जांच करने पहुंची थी। इस दौरान बैरकों के पास बने बाथरूम व अन्य स्थानों पर मोबाइल,1.80 ग्राम अफीम,तीन मोबाइल,पांच लोहे की पत्तियां,तीन हीटर स्प्रिंग,दो चार्जर, 3 डाटा केवल जब्त की।
यह भी देखें- पंकज कुमार सिंह ने संभाला जोधपुर डीआरएम का कार्यभार
बंदी के पास मिली सिम
एक बंदी सुरेश पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी रोहिला जिला बाडमेर की तलाशी ली तो उसके पास एक जीओ की सिम मिली। पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है।जेल के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि निर्माण कार्य के दौरान बजरी या अन्य सामग्री लाने व ले जाते समय इन सामग्रियों को अंदर भेजा गया है।
इस ब्ल्यू लाइन को टच कर एप इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews