माही बीज पर जम्मा जागरण व हवन का आयोजन
जोधपुर,माही बीज के उपलक्ष्य में जोधपुर व सबलपुर निवासी जायलवाल (जांगिड़)भाईपा की ओर से अपने गांव सबलपुर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि विसं.1833 में सबलपुर आकर बसे अपने पूर्वजों द्वारा कई वर्षो पूर्व रामदेवरा से लाए गए लोकदेवता बाबा रामदेव के श्रीचरण (पगलियां) गत वर्ष भव्य आयोजन के साथ स्थापित किए गए और सभी के दर्शनार्थ मंदिर व चबूतरा बनवाया गया, जिसकी प्रथम वर्षगाठ पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के तहत रात्रि में बाबा रामदेव का जम्मा-जागरण व सुबह हवन का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने मंगल कामनार्थ सामूहिक आहूंतियां प्रदान की।
ये भी पढ़ें- पहाड़ी इलाकों में चला क्लीनलीनेस ड्राइव अभियान
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर और युवाओं के लिए मारवाड़ी साफा बांधने की प्रतियोगिता हुई,जिसमें निर्णायक आशाराम और दीपक द्वारा घोषित विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य कुटुंब में एकजुटता और समरसता कायम रखना हैं।इस दौरान कुटुंब के वरिष्ठजन भंवरलाल, छगनलाल सहित भंवरलाल,हनुमानप्रसाद,गणपतलाल, शिवराज,सोहनलाल,माणकचंद, मूलचंद,बंशीलाल,मुकेश,झूमरलाल, रामकरण और उनके परिवारजन सम्मलित हुए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews