Doordrishti News Logo

वित्तीय वर्ष 2023-24 की मनरेगा वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदित

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक

जोधपुर,जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला प्रमुख लीला मदेरणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) मदनलाल नेहरा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित हुए।

बैठक में जिला प्रमुख मदेरणा ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इनके अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ख़ास तौर पर प्राप्त पेयजल समस्याओं के मद्देनज़ऱ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल प्रबन्धन एवं आपूर्ति अच्छी तरह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से दृढ़ इच्छाशक्ति एवं प्रतिबद्धता के साथ ग्रामीण अंचलों में जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री डॉ.गर्ग ने सर्किट हाऊस में किया संवाद

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा द्वारा सदन को पूर्ववर्ती बैठक के कार्यवाही विवरण के अनुमोदन एवं अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विकास योजनाओं,स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा योजना की गत तीन माह की भौतिक और वित्तीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सुराणा ने राज्य वित्त आयोग और केंद्रीय वित्त आयोग की अनुशंसा से प्राप्त राशि संपूर्ण व्यय के लिए सरपंचों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को बाल श्रमिकों का सर्वे करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वार्षिक कार्य योजना 2023-24 का अनुमोदन किया गया। इसके अनुसार 2023-24 में 160.25 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए श्रम मद में 57387.81 लाख, सामग्री मद में 38258.54 लाख,प्रशासनिक मद में 5738.78 लाख कुल 101385.14 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

वार्षिक कार्ययोजना में जिले की समस्त पंचायत समितियों में 51198 कार्य 95855 लाख रुपये लागत के प्रस्तावित किये गये हैं। कार्ययोजना में 3252 कार्य कन्वर्जेन्स के तहत प्रस्तावित किये गये, जिनके लिए सामग्री मद में कन्वर्जेन्स अन्तर्गत 5028 लाख राशि प्रस्तावित की गई।
बैठक में जन प्रतिनिधियों ने अपने- अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विषयों को सामने रखा और विकास के साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक प्रयासों पर जोर दिया। इस दौरान विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों में जनहित से जुड़े विषयों,सडक़,स्वास्थ्य और पेयजल गतिविधियों को प्रमुखता से उठाया गया।

ये भी पढ़ें- 18 साल बाद भाई के लापता होने की दी रिपोर्ट

श्रद्धांजलि अर्पित

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक कार्यवाही से पूर्व 2 मिनट का मौन रख कर भूंगरा गैस दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

विवाद एवं शिकायत निवारण तन्त्र की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तन्त्र  की बैठक शुक्रवार को  अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में जिला स्तरीय विवाद और शिकायत तंत्र की बैठक में सदस्य सचिव जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक एवं संयुक्त निदेशक एसएल पालीवाल ने गत बैठक में लिए गए निर्णय एवं उनकी अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की और इस बैठक एजेंडा प्रस्तुत किया। प्रकरणों में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में पेयजल, सडक़ निर्माण,प्रदूषण नियंत्रण,नये औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर चर्चा की गयी। साथ ही इन्वेस्ट राजस्थान समिट में हुए एमओयू और एलओआई की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के 4 प्रकरणों पर चर्चा के पश्चात निस्तारण किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025