Doordrishti News Logo

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार,गाड़ी बरामद

सात अन्य वारदातें खुली

जोधपुर,शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। उससे चोरी की एक बाइक को जब्त किया गया। आरंभिक पूछताछ में उसने सात अन्य वाहन चोरी की वारदातें करना बताया है। अब उससे अन्य गाडिय़ों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि 24 दिसम्बर को अमृत विहार शोभावतों की ढाणी निवासी बगडूराम पुत्र अर्जुनराम विश्रोई की बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था। वह बाइक लेकर अशोक उद्यान आया था। जहां गेट के सामने से बाइक पार हो गई।

जिस पर पुलिस की एक टीम एसआई फगलूराम, एएसआई जालमसिंह,कांस्टेबल अनिल कुमार,प्रेमाराम,दिनेश,अशोक एवं हैडकांस्टेबल मांगीलाल की गठित की गई। पुलिस ने रतनमुनि नगर बासनी द्वितीय फेज बिजली घर के सामने रहने वाले सुनील पुत्र पुखराज चौधरी को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की बाइक को जब्त करने के साथ उसने सात जगहों से बाइक चुराना बताया है। उदयमंदिर थाने मेें भी चोरी की बाइक का प्रकरण सामने आ रखा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews