Doordrishti News Logo

अखाड़ों के उस्तादों का किया सम्मान

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का आयोजन

जोधपुर,जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से अखाड़ों के उस्तादों का समान किया गया। महामंत्री युसूफ चौधरी ने बताया कि जश्ने ईद मिलादूंननबी के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से अखाड़ों के उस्तादों का सोजती गेट पर इस्तकबाल किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर शिव कुमार सोनी, सिकंदर बख्श,यूसुफ चौधरी, अब्दुल मुक्तदीर खताई, हूसेन छीपा, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र राज सिंघवी, आरिफ नागौरी लोहार,रफीक लोहार, लियाक़त बोर्रुन्दीया,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीता सोनी,चाँद भाई, मेरुनीसा,सम्मा,चाँद बीबी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने समस्त अखाड़ों के उस्तादों को माला साफा पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित करने में सहयोग किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: