sick prisoner dies in mgh

बीमार बंदी की एमजीएच में मौत

जोधपुर,केंद्रीय कारागाह के एक बीमार बंदी की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसे 11 सितंबर को केंद्रीय कारागार से एमजीएच में रैफर किया गया था। उसे जालोर उपकारागार से जोधपुर जेल में इसी साल जून में दाखिल करवाया गया था।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि जालोर जिले के भीनमाल के रहने वाले 45 साल के चंद्रपाल मेहता पुत्र कमलराज मेहता को एक प्रकरण में साल 2019 में जालोर जेल में जेसी करवाया गया था। बाद में उसे इस साल 19 जून को जोधपुर केंद्रीय कारागाह में रैफर कर दिया गया। बंदी चंद्रपाल मेहता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर 11 सितंबर को जोधपुर जेल से महात्मा गांधी अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी देर रात में मौत हो गई।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया गया। बीमारी का उल्लेख नहीं किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews