four-shopkeepers-who-sold-fake-covers-of-apple-mobile-arrested

एपल मोबाइल के नकली कवर बेचने वाले चार दुकानदार गिरफ्तार

जोधपुर,एपल कंपनी के मोबाइल के नकली कवर बेच रहे चार व्यापारियों को पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की रिपोर्ट पर दबिश देकर गिरफ्तार कर नकली कवर जब्त किए। सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि एपल कंपनी के प्राधिकृत अधिकारी संदीप तंवर ने रिपोर्ट दी थी। इसमेंं पुलिस को बताया कि सरदारपुरा क्षेत्र में स्थित मोबाईल कवर शॉप पर नकली एपल के कवर बेचे जा रहे हैं।

जांच पड़ताल करने पर चार व्यापारी भूपेन्द्रसिंह पुत्र पदमसिंह,जगदीश पुत्र चतराराम, गोपाल सिंह पुत्र लाल सिंह, मनोहरसिंह पुत्र रूपसिंह एपल कंपनी का मार्क लगाकर नकली मोबाइल कवर बेचते पाए गए। पुलिस ने व्यापारियों के कब्जे से नकली मोबाइल कवर जब्त कर कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews