Doordrishti News Logo

संक्रमण की रोकथाम व बेहतर प्रबंधन के लिए विभिन्न सेलों का गठन

12 सेल गठन के आदेश जारी

जोधपुर, जिला कलक्टर व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इन्द्रजीत सिंह ने जोधपुर जिले में कोविड-19 के बढते संक्रमण को रोकने व वैक्सीनेशन से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए राजस्थान ऐपिडेमिक एक्ट की धारा 2 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 34 व अन्य विहित प्रावधानों के तहत विभागों व अधिकारियों की जिम्मेदारी के लिए सोमवार को 12 सेलों के गठन के आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार चिकित्सा सुविधा समन्वय सेल के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, सहायक अधिकारी रजिस्ट्रार आयुर्वेद विश्वविद्यालय सीमा कविया, प्राचार्य मेडिकल कॅालेज डॉ एसएस राठौड़ व सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा, कोविड अस्पताल प्रबंधन सेल में मथुरादास माथुर अस्पताल प्रभारी, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त शैलेन्द्र देवड़ा, सहायक प्रभारी आरटीओ रामनारायण बडगूजर,उपायुक्त जेडीए श्रवणसिंह राजावत,चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक एमडीएमएच डॉ एमके आसेरी, सहायक चिकित्सा प्रभारी सुपरस्पेसिलिटी ब्लॅाक डाॅ वीरम परमार,एमसीएच ब्लाक डॉ विकास राजपुरोहित, एमजीएच में प्रभारी आयुक्त नगर निगम(दक्षिण) अरूण पुरोहित, सहायक प्रभारी उप सचिव जेडीए राकेश शर्मा, सहायक अभियंता पंचायत समिति लूणी अजय थानवी व चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक एमजीएच डॉ राजश्री बेहरा, सहायक प्रभारी आईसीयू व सीसीयू डॉ नवीन पालीवाल, कोविड फिमेल एण्ड कॅाटेज ब्लाक डॉ गोपाल प्रजापति, एम्स में प्रभारी उप निदेशक एनआर विश्नोई, सहायक प्रभारी रजिस्ट्रार आयुर्वेद विश्वविद्यालय सीमा कविया, चिकित्सा प्रभारी डॉ नवीन दत्त व सहायक प्रभारी सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा एवं समस्त निजी अस्पताल प्रभारी,जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, सहायक अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रितमसिंह सांखला होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

आदेशानुसार ऑक्सीजन आपूर्ति सेल के प्रभारी अधिकारी आयुक्त जेडीए कमर उल जमान चौधरी, सहायक अधिकारी रजिस्ट्रार सीमा कविया व सहायक औषधि नियंत्रक राकेश वर्मा, स्क्रीनिंग सेल में नोडल अधिकारी एडीएम शहर द्वितीय सत्यवीर यादव, सहायक अधिकारी आयुक्त नगर निगम उत्तर बजरंगसिंह,अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण राकेश कुमार, संबंधित अधिकारी उपखण्ड अधिकारी लूणी, बावडी, बिलाड़ा, बालेसर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्व,पश्चिम,यातायात व मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) सुनील पंवार, सीएमएचओ,उपायुक्त जेडीए श्रवणसिंह राजावत रेल्वे स्टेशन के लिए, उपायुक्त अनिल पूनिया एयरपोर्ट के लिए बस स्टेण्ड के लिए, उपखण्ड अधिकारी जोधपुर उतर सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित व निजी बसों के लिए आरटीओ रामनारायण बडगूजर को जिम्मेदारी सौंपी है।

आदेशनुसार कांट्रेक्ट ट्रेसिंग सेल के प्रभारी अधिकारी सचिव जेडीए हरभान मीणा, संबंधित अधिकारी उपायुक्त नगर निगम दक्षिण आकांक्षा बैरवा, समस्त इंसिडेंटट कमाण्डर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व, पश्चिम, यातायात व मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डिप्टी सीएमएच ओ,डॉ एसएन मेडिकल कॅालेज के विभागाध्यक्ष प्रिवेंटिव एवं सोशियल मेडिसिन विभाग, उप निदेशक आयुर्वेद, प्रभारी अधिकारी अभय कमाण्ड सेन्टर व समस्त इंसीडेंट कमाण्डर,आदेशानुसार सेम्पलिंग एवं सर्विलांस सेल के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, सहायक अधिकारी समस्त इंसीडेंट कमाण्डर व उपखण्ड अधिकारी, सीएमएचओ, रेग्यूलेशन सेल के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा, सहायक अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम उत्तर व दक्षिण,समस्त इंसीडेंट कमाण्डर,अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस पूर्व,पश्चिम, यातायात व मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीएमएचओ, सभी उपखण्ड अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी, महाप्रंबधक जिला उ़द्योग केन्द्र, वरिष्ठ प्रबंधक रीको,परिवहन,शिक्षा, उद्योग, नगर निगम, रीको, आबकारी विभाग व वाणिज्य कर विभाग के जेईटी होंगे।

आदेशानुसार होम आईसोलेशन सेल के प्रभारी अधिकारी एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा, सहायक अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम उतर, दक्षिण, समस्त इंसीडेंट कमाण्डर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व व पश्चिम मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) व सीएमएचओ।

इसी प्रकार आईईसी सेल में आयुक्त नगर निगम उत्तर व दक्षिण,एडीएम सिटी द्वितीय व जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी आकांक्षा पालावत, कंट्रोल रूम एवं सूचना संग्रहण सेल में प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा व सहायक अधिकारी एडीएम तृतीय हेमेन्द्र नागर,क्वारंटीन सेल के प्रभारी अधिकारी आयुक्त जेडीए कमर उल जमान चौधरी, सहायक नोडल अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण राकेश गढवाल, उपखण्ड अधिकारी जोधपुर उत्तर, दक्षिण व लूणी एवं सचिव (प्रशासन) डिस्कॅाम मुकेश चौधरी, वेक्सीनेशन सेल में नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक सुराणा, सहायक नोडल अधिकारी, समस्त इंसीडेंट कमाण्डर, उपखण्ड अधिकारी,आर सीएचओ, सीएमएचओ व विकास अधिकारी, शिकायत निवारण एवं काउंसलिंग सेल में नोडल अधिकारी राजस्व अपीली अधिकारी जोधपुर नखतदार बारहठ व सहायक अधिकारी प्राचार्य ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र चिदम्बरा परमार होंगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews