Doordrishti News Logo

जोधपुर,श्री श्री 1008 स्वामी ज्योतिषाचार्य महन्त सुरजाराम महाराज संत्सग मण्डल कबीर आश्रम,माधोबाग में उत्तरप्रदेश के मगहर के आचार्यश्री विचार साहेब का आश्रम के गादिपति डॉ महन्त रूपदास साहेब के सानिध्य में स्वागत एवं बधावना किया गया।

सद्गुरू कबीर के मार्ग
आश्रम के प्रवक्ता इंजि लक्ष्मीचन्द धारीवाल ने बताया कि सतगुरू कबीर आश्रम माधोबाग में विचार साहेब का ढोल-थाली के साथ पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। आश्रम में पांच वधावों के साथ संत्सग का आयोजन किया।

सद्गुरू कबीर के मार्ग

तत्प्रश्चात आश्रम के अनुयाईयों द्वारा विचार साहेब का स्वागत किया गया। साहेब ने अपने आर्शिवचन मेें बताया कि हम सभी को सद्गुरू कबीर साहेब के बताये गए मार्ग पर चलते हुए मानव सेवा करते रहना है।

Click here to get👆

जीवों की रक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए एवं कोरोना से जिन परिवारों को नुकसान हुआ उनका भी अपने परिवार की तरह सहयोग करना चाहिए। धारीवाल ने बताया कि इस शुभ अवसर पर विचार साहेब का विभिन्न संगठनों द्वारा भी स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में महामन्दिर कबीर आश्रम के सत्यप्रकाश,चांदपोल कबीर आश्रम के प्रकाश साहेब,महन्त नेमीचन्द, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी, सत्यनारायण, नाथुराम, राधेश्याम, धनराज, चुन्नीलाल,छोटुराम,जोनी, राज कुमार,ओम आदिवाल,राम रतन, सुरजप्रकाश एवं सन्त कमल पण्डित,राजेश कल्ला,भंवर बारासा,सन्नी चांगरा,सुरेन्द्र छवानी,सुनिल जोड,अनिल सारवान,राकेश धारू,अनिल तेजी,संदीप चांगरा,मनोज चांगरा, सरस्वति चन्द धारीवाल,मनीष सारवान,हर्षवर्धन धारू,गौरव ओठवाल,गौली धारू सहित आश्रम के भक्तजन मौजुद थे। संचालन एडवोकेट सन्नी चांगरा ने किया।

>>> हत्या के विचाराधीन बंदी की बिगड़ी तबीयत, मौत