छह साल के मासूम से परिचित ने की गंदी हरकत पॉक्सो में केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),छह साल के मासूम से परिचित ने की गंदी हरकत पॉक्सो में केस दर्ज। जिला पूर्व में नागौरी गेट थाना क्षेत्र में एक युवक ने छह साल के मासूम बच्चे से गंदी हरकत की। उसके नाना की तरफ से पुलिस में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। जांच जारी है, आरोपी हाथ नहीं लगा है। बच्चे का मेडिकल कराया गया है। घटना 10 दिसम्बर की बताई जाती है।
प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो घटनाएं
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसके घर पर एक का युवक आना जाना है और वह परिचित है। मोहल्ले में ही रहता है। 10 दिसम्बर को वह उसके घर पर आया था। तब उसने उसके छह साल के दोहिते के साथ गंदी हरकत की। बाद में बच्चे ने इस बारे में परिवार को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को बच्चे के नाना पुलिस थाने पर आए और केस दर्ज कराया।
