बासनी ट्रांसपोर्ट नगर में तलवार लेकर घूमते पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),बासनी ट्रांसपोर्ट नगर में तलवार लेकर घूमते पकड़ा। शहर की बासनी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यक्ति को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर तलवार बरामद की। आरोपी वहां तलवार लेकर घूम रहा था।

खेत में कीटनाशक छिड़कते कृषक की मौत

बासनी पुलिस थाने के एएसआई पप्पाराम ट्रांसपोर्ट नगर में गश्त पर थे। तब एक युवक को तलवार सहित पकड़ा। आरोपी उदयमंदिर स्थित मालियों की गली निवासी मो. साबिर पुत्र अब्दूल सलाम को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।