मेड़ता रोड-बीकानेर रेल लाइन दोहरीकरण का सर्वे पूरा,जल्द होगा कार्यारंभ

  • वित्तीय मंजूरी के लिए डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजी
  • रेल यातायात होगा सुगम,स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं

जोधपुर(डीडीन्यूज),मेड़ता रोड- बीकानेर रेल लाइन दोहरीकरण का सर्वे पूरा,जल्द होगा कार्यारंभ।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-बीकानेर रेल मार्ग के दोहरीकरण का सर्वे कार्य पूरा करवा लिया गया है। सुगम रेल यातायात के लिए इस रेल मार्ग के दोहरीकरण की अनुमानित लागत 1637.76 करोड़ रुपए आंकी गई है तथा रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलते ही इस अत्यंत महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाएगा।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 172.72 किलोमीटर लंबा मेड़ता रोड- बीकानेर रेल मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है जिसके दोहरीकरण की अरसे से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2023-2024 वित्तीय वर्ष में सर्वे स्वीकृत किया गया था जिसे एक वर्ष में पूरा करवाने के पश्चात वित्तीय स्वीकृति हेतु डीपीआर रेलवे बोर्ड भेज दी गई है।

डीआरएम ने बताया कि 1637.76 करोड़ रुपए लागत की यह रेल परियोजना डीपीआर स्वीकृति के बाद प्रारंभ होने पर चरणबद्ध तरीके से चार वर्षों में पूरी करवा ली जाएगी।उन्होंने बताया कि रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा करवाए गए विस्तृत सर्वे में दोहरीकरण के लिए आवश्यक भूमि आदि को चिन्हित किया गया है तथा सेक्शन डबलिंग से इस मार्ग पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ जाएगी तथा ट्रेनों का आवागमन सुगम होगा।

जोधपुर-पुरी-जोधपुर रेलसेवा रद्द रहेगी

विद्युतीकरण का कार्य भी साथ-साथ होगा
वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद मेड़ता रोड-बीकानेर रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य जब भी प्रारंभ होगा उसके विद्युतीकरण कार्य भी साथ-साथ करवाया जाएगा तथा इसके लिए पर्याप्त बजट प्रावधान किया गया है। जिससे दोनों लाइनों पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन हो सकेगा।

रेल दोहरीकरण के होंगे फायदे
-ट्रेनों का संचालन सुगम होगा
-ट्रेनें आवागमन में क्रॉसिंग में अटकेगी नहीं
-रास्ते के स्टेशनों का विकास होगा तथा सुविधाएं बढ़ेंगी
-मार्ग के रेलवे स्टेशनों पर ऊपरी पैदल पुल अथवा सब-वे बनाए जाएंगे।
-स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की सतह मीडियम से हाई लेवल में बदली जाएंगी।
-प्लेटफॉर्म शेल्टर,सब-वे व अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025