शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट

जोधपुर(डीडीन्यूज),शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट। शहर के कमला नेहरू कॉलेज के समीप एक दुकानदार से मारपीट कर युवक गल्ले से रुपए चुराकर ले गया। आरोपी ने दुकानदार से शराब के लिए रुपए मांगे थे। रुपए नहीं दिए जाने पर मारपीट की। पीडि़त ने उदयमंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है।

इसे भी पढ़ें – सूने घर में माल नहीं मिलने पर चोरों ने घर मालिक के नाम पत्र छोड़ा

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि वाल्मिकी कॉलोनी राइकाबाग निवासी पंकज पुत्र सुगनलाल ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान केएन कॉलेज के पास है। रात के समय में सुनील,अजय आदि आए और शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से इंकार करने पर मारपीट की और गल्ले से रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।