दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान। कमिश्ररेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फंदा लगाकर जान दे दी। एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था। पहचान के बाद शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया।
इसे भी पढ़ें हैमेडिकल कॉलेज में एक और देहदान
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मूलत: अशोक विहार शिवाजी पार्क अलवर निवासी जगमोहन कौशिक पुत्र रामचन्द्र कोशिक ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सी-45 उद्यान अपार्टमेंट सेक्टर 21 चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में रहने वाले उसके पुत्र नीरज कौशिक ने अपने फ्लैट में चादर से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किया।
दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: पाली जिले के शिवपुरा स्थित बासनी सुरायता निवासी मोहनराम पुत्र मुकनाराम मेघवाल ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 7 अप्रेल की झालामंड गांव के पास नदी में उसके भाई हीराराम ने पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। उसके आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला है। कुड़ी पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।