Doordrishti News Logo

हादसों में दो की मौत

जोधपुर,हादसों में दो की मौत। कमिश्ररेट में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव सौंपे। देवनगर पुलिस ने बताया कि चांदणा भाखर निवासी विजय कुमार पुत्र बंशीलाल मेघवाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

इसे भी पढ़िए – महिला अधिवक्ताओं का दल कुम्भलगढ व हल्दीघाटी भ्रमण पर रवाना

इसमें बताया कि उसके भाई राजकुमार को अचानक से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। जहां बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।

इसी तरह विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़़ी निवासी नानी बाई पत्नी ओंकारलाल भील ने पुलिस को बताया कि उसके पति उकारलाल पुत्र मांगीलाल भील की सालावास- बोरानाडा रोड पर अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बीच उनकी मौत हो गई। विवेक विहार पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन सौंपा।

You missed