Doordrishti News Logo

आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर,आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी। कमिश्ररेट पुलिस वाहन चोरों का पता नहीं लगा पा रही है। शहर में रोजाना पांच सात गाडिय़ां पार हो रही हैं,मगर वाहन चोर हाथ नहीं लग पा रहे। 24 घंटों के दरमियान शहर में आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी हुए है। संबंधित थाना पुलिस अब वाहन चोरों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़ें – बैंक खाते का गलत इस्तेमाल,पीड़ित का खाता फ्रीज

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि रामदेव नगर डालीबाई मंदिर के सामने झंवर रोड पर रहने वाले दौलत आचार्य पुत्र गोपाल लाल आचार्य ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बाइक 11 दिसम्बर को घर के बाहर से चोरी हो गई।

इसी तरह कृष्णा नगर पीएफ ऑफिस के पीछे रहने वाले सुरेन्द्र दासानी पुत्र मघनमल दासानी ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की उसकी स्कूटी 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चोरी हो गई। वहीं राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार सोढ़ेर की ढाणी बनाड़ निवासी विक्रम पुत्र बंशीलाल मेघवाल अपनी बाइक लेकर रामदेव कॉलोनी आया था, जहां से उसकी गाड़ी चोरी हो गई।

बासनी थाने में दी रिपोर्ट में रामडावास निवासी और शराब ठेके के सैल्समैन विशनाराम पुत्र पांचाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि बासनी में एक होटल की पार्किं ग से उनकी गाडिय़ां चोरी हो गई। इधर उदयमंदिर पुलिस के अनुसार सरस्वती नगर बासनी प्रथम चरण निवासी जगदीशदास पुत्र प्रेमदास वैष्णव की गाड़ी कचहरी परिसर से चोरी हो गई।