प्रशासन गांवो के संग अभियान में आज 9 शिविर लगेंगे

जोधपुर, जिले में 23 नवम्बर को 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवो के संग अभियान के अंतर्गत शिविर आयेजित होंगे।

यहां आयोजित होंगे शिविर

जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत 23 नवम्बर को जोधपुर जिले की पंचायत समिति केरू के ग्राम मणाई, धवा के ग्राम हमीर नगर, बावडी के ग्राम नेतडा, बाप के ग्राम टेपू, घंटियाली के ग्राम नोखडा भाटियान, शेरगढ के ग्राम भूंगरा, बालेसर के ग्राम खुडियाला, लोहावट के ग्राम छीला व डेरियों की ढाणी में शिविर आयोजित होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews