शिक्षा विभाग की 65वीं खेलकूद प्रतियोगिताएं 19 से 2 नवंबर तक

शिक्षा विभाग की 65वीं खेलकूद प्रतियोगिताएं 19 से 2 नवंबर तक

जोधपुर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा सत्र 2021-22 में होने वाली 65वीं जिला व राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 19 अक्टूबर से होगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं अलग-अलग तीन समूह में 20 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होंगी। छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 8 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने इसी शिक्षा सत्र से 30 नए गेम स्कूल खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल किए हैं।

आदेश के मुताबिक प्रतियोगिताएं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के मुताबिक होंगी। इस बार प्रथम समूह में फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, सॉफ्टबाल, तैराकी, वॉलीबॉल, कुश्ती, टेनिस क्रिकेट, स्पीड बॉल, नेट बॉल, ताइक्वांडो, टग ऑफ वार, बॉक्सिंग, टेनिस वॉलीबॉल, मलखंभ व कराटे की प्रतियोगिता होगी। द्वितीय समूह में तीरंदाजी इंडियन राउंड व फीटा राउंड, बॅडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, कबड्डी, सुपर सेवन क्रिकेट, रोल बॉल, लैगोरी, थ्रो बॉल, कूडो, आस्थे-दा- अखाड़ा, सेपक टकरा, शतरंज, साइक्लिंग व वुशु प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा 20 नए खेलों को भी जोड़ा गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts