महिला दिवस पर संग्रहालयों में महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश
पुरातत्व और संग्रहालय विभाग की पहल
जोधपुर,महिला दिवस पर संग्रहालयों में महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुरातत्व और संग्रहालय विभाग द्वारा पहल करते हुए प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालयों और स्मारकों में आठ मार्च को महिलाओं और बालिकाओं का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें – पुलिस को साइबर चुनौतियों को हल करने में मिलेगी मदद
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा प्रोत्साहन
पुरातत्व और संग्रहालय विभाग जोधपुर वृत के अधीक्षक इमरान अली ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आठ मार्च को प्रदेश के राजकीय संग्रहालय एवं स्मारकों में महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर के दो राजकीय संग्रहालय सरदार राजकीय संग्रहालय,उम्मेद उद्यान एंव राजकीय संग्रहालय, मण्डोर उद्यान में महिलाओं और बालिकाओं के लिए आठ मार्च को प्रातः 9:45 बजे से सांय 5:15 बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews