क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर खाते से चार लाख निकाले
-ऑनलाइन ठगी करने वाला अंतरर्राज्जीय गैंग का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
-मथानिया पुलिस आरोपी को पकड़ लाई
-अब पूछताछ
जोधपुर,मोबाइल पर योनो एप पर केवाईसी अपडेट करने का मैसेज भेजकर चार लाख 32 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को मथानिया पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मथानिया पुलिस अब पूछताछ में जुटी है। थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गत 9 जनवरी को मथानिया के सुमेर पंवार को मोबाइल पर योनो एप पर केवाईसी अपडेट करने के लिए मैसेज मिला था। मैसेज पर जैसे ही क्ल्कि किया तो मोबाइल को साइबर ठग ने हैक कर लिया। इसके बाद खाते से रुपये निकाल लिए। पहले तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर शिकायत की और ठगी के रुपये फ्रीज करवाए। इसके बाद मथानिया थाने में ठगी का केस दर्ज कराया।
यह भी पढ़िए- सामान लेने जा रही महिला को ट्रेलर ने पति के सामने कुचला,मौत
पुलिस ने तुरंत मामले की जांच की, बैंक के नोडल अधिकारियों से बात कर पता चला कि रुपये किसी क्रेडिट कार्ड में गए हैं। कार्ड आरोपी पन्नालाल पुत्र भास्की तुरी निवासी गांधीनगर बनियाडीह पुलिस थाना मुफसिल जिला गिरिडीह झारखण्ड को दस्तयाब कर पूछताछ की, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें- सामान लेने जा रही महिला को ट्रेलर ने पति के सामने कुचला,मौत
ठग ने 1.99 लाख अपने अपने खाते में ट्रांजेक्शन किए
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि शातिर ठग ने 199999 रुपये का ट्रांजेक्शन अपने क्रेडिट कार्ड में किया। पुलिस ने आरोपी से कार्ड बरामद कर लिया है। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-कांस्टेबल दो लाख में परिचित के स्थान पर बना परीक्षार्थी
आरोपी को पकडऩे में पुलिस की टीम में एसआई महेंद्रकुमार, कांस्टेबल मंगतुराम भी शामिल थे। बताया कि साइबठ ठगी करने वाला आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को मैसेज भेजकर लिंक पर लिक करने के लिए कहते है और उसके बाद उनका मोबाइल हैक कर लेते हैं। इसके बाद क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर रुपये निकाल लेते हैं।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews