जोधपुर, जिल की ग्रामीण पुलिस ने दो पिकअप वाहन से 251 कार्टन अवैध शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बोरूंदा थाना पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार व वृताधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में बोरूंदा थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर सरहद बोरूंदा में पुरानी पुलिस चौकी व शिवशक्ति फैक्ट्री के पास से दो अलग-अलग पिकअप वाहनों से कुल करीब 251 कार्टन अवैध शराब बरामद करते हुए शराब तस्कर बाडमेर जिले के धोरीमन्ना थानान्तर्गत मंडो की बेरी, भूणीया निवासी दिनेश पुत्र मोहनलाल विश्नोई और बाडमेर जिले के रामसर थानान्तर्गत विश्नोईयों का तला निवासी तुलसाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब तस्कर दिनेश व तुलसाराम के खिलाफ बोरूंदा थाने में राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढें – धर्म शब्द की व्याख्या

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews