एसएफआई का 22 वां जिला सम्मेलन

जोधपुर, एसएफआई का 22 वां जिला सम्मेलन की शुरुआत जिला अध्यक्ष एचआर भाटी ने झंडारोहण के साथ शहीद भगत सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। सम्मेलन में तहसील से आए विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।पूर्व राज्य संयुक्त सचिव एडवोकेट किशन मेघवाल ने बताया सम्मेलन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने हक व अधिकारों को लेकर संघर्ष तेज करना है।

एसएफआई का जिला सम्मेलन

भगत सिंह एवं भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी विद्यार्थियों की है। सम्मेलन को राज्य अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के चलते विद्यार्थियों के सामने नई चुनौतियां पैदा हुई हैं, उन मुद्दों को चिन्हित कर राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन कर इन मुद्दों को जोर शोर से बताया जाएगा। इस सम्मेलन में जिले भर से कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ये भी पढें – आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें -पुष्पा कंवर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts