1915-89-lakh-approved-for-road-works-in-sardarpura-assembly-constituency

सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क कार्यों के लिए 1915.89 लाख मंजूर

सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क कार्यों के लिए 1915.89 लाख मंजूर

जोधपुर,जोधपुर के सरदारपुरा विधान सभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, विकास,विस्तार एवं नवीनीकरण के विभिन्न कार्यों के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर के मुख्य अभियन्ता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर द्वारा जारी इस स्वीकृति के अन्तर्गत क्षेत्र में विभिन्न 12 सड़क कार्यों के लिए 1915.89 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

मुख्य अभियन्ता द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार सरदारपुरा विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत परिहार नगर लिंक रोड की पांच सड़कों पर सिंगल लेन सीसी सड़क का कार्य (मेन भदवासिया रोड से 80 फीट रोड) के कुल 2.50 किलोमीटर कार्य के लिए 294.57 लाख रुपए, सूरजगढ़ पैलेस से चैनपुरा स्कूल तक 1.90 किमी डबल लेन सीसी सड़क का कार्य के लिए 239.76 लाख रुपए और नरसिंहजी की प्याऊ से मगरा वाया चार खंबा तक 10 मीटर चौड़ाई में 1.20 किलोमीटर सीसी सड़क मय फुटपाथ का कार्य के लिए 396 लाख रुपए की धनराशि मंजूर की गई है।

इसी प्रकार हंस लावजी की पाल से नंदी तक 0.70 किलोमीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य के लिए 124.28 लाख रुपए माता का थान से माली समाज श्मशान सड़क तक 0.65 किलोमीटर तक स्टोन पेवमेंट के कार्य के लिए 240.90 लाख रुपए, मंडावता पुलिया से फूलबाग पुलिया तक 1.10 किमी डामर सड़क के नवीनीकरण कार्य के लिए 82.82 लाख रुपए और बालसमंद रॉयल्टी नाका से तिराहे तक दो लेन से चार लेन 0.50 किमी डामर सड़क के कार्य के लिए 144.79 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृति आदेश के अनुसार आरटीओ ऑफिस के पीछे गुलाब नगर सी रोड पर 0.06 किमी स्टोन पेवमेंट के कार्य के लिए 22.59 लाख रुपए,रॉयल्टी नाका की विभिन्न सड़कों का 0.45 किमी सीसी सड़क के कार्य के लिए 52.62 लाख रुपए, यूको बैंक मंडोर गली नंबर 1 एवं 2 में 0.55 किमी सीसी सड़क का कार्य के लिए 66.38 लाख रुपए और नयाबास बालसमंद मंडोर में 1.20 किलोमीटर सीसी सड़क के कार्य के लिए 143.08 लाख रुपए धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करे- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts