गुरुग्राम में हो रहे विविभा 2024 में जोधपुर के 15 शोधार्थियों का चयन
जोधपुर,गुरुग्राम में हो रहे विविभा 2024 में जोधपुर के 15 शोधार्थियों का चयन।जोधपुर के युवाशोधार्थियों ने अपने शोध विषयों पर पत्र लिख कर स्वयं को राष्ट्रीय स्तर पर साबित किया है।
युवा आयाम प्रांत प्रमुख रविंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा आयोजित विजन फॉर विकसित भारत-2024 शोधपत्र प्रतियोगिता में एक लाख अड़सठ हजार शोधार्थियों ने अपने अपने शोधपत्र भेजे थे,जिनमें प्रथम चरण में संपूर्ण भारत से 6000 शोधपत्र का चयन किया गया। जिनमें से केंद्रीय टीम का गठन कर अंतिम चरण में 1200 शोध पत्र चुने गए।
यह भी पढ़िए – भोपालगढ़ जाने वाली रोडवेज बस से दो वृद्ध महिलाओं के गले से कंठियां पार
भारतीय शिक्षण मंडल के जोधपुर प्रांत से 880 शोधार्थियों ने शोधपत्र हेतु पंजीयन करवाया था जिनमें से 62 शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र जमा करवाए। इन 62 शोधपत्रों में से 15 अंतिम चरण में चयनित किए गए। जिन्हें गुरुग्राम,हरियाणा में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय ‘विविभा 2024’ के शोधपत्र प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए।
आज कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक मोहनराव भागवत, विशिष्ट अतिथि इसरो के चेयरमैन डॉ.एस सोमनाथन और नोबल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल जोधपुर प्रांत के मंत्री चंडीदान, युवा आयाम प्रांत प्रमुख रविंद्र सिंह खुड़ियाला,सहप्रमुख प्रो.रमेश पुरी, डॉ.विष्णुदत जोशी व चयनित शोधार्थियों में डॉ. सुखराम राईका, डॉ.विष्णु बारूपाल,रमेश सोनी, सुरेन्द्र चौधरी, फतेहसिंह,पुलकित सिंह,दिव्या सोनी,मोनिका राखेचा, मोनिका भाटी,धापू,तनुष्का,रुद्र पुरिया,इला पारिक,प्रणिका पारीक, डॉ.अमित तंवर गुरुग्राम में उपस्थित थे।