दरगाह रोशन अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का 126वां उर्स सम्पन्न

  • मुल्क में अमनो शान्ति,तरक्की, खुशहाली व कौमी एकता के साथ हुआ उर्स का समापन
  • समाजसेवियों का किया गया सम्मान

जोधपुर,दरगाह रोशन अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का 126वां उर्स सम्पन्न।उदयमन्दिर आसन स्थित हजरत रोशन अली शाह दुर्वेश रहमतुल्लाह अलैय का 126 वां उर्स पूरे अहतराम के साथ सम्पन्न हुआ। दरगाह अध्यक्ष मोहम्मद साबिर भाटी व उपाध्यक्ष मुकद्दर भाटी ने बताया कि उर्स के पहले दिन सन्दल शरीफ व झण्डे की रस्म हुई और देर रात मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ जिसमें प्रतापनगर फैजे आम मस्जिद के इमाम मौलाना साजिद हुसैन रिज्वी व रोशन नूरी मस्जिद भिश्तियान उदयमन्दिर के पेश इमाम मोहम्मद इमरान मिस्बाही ने समाज सुधार विषय पर शानदार तकरीर की।

यहां पढ़ें पूरी खबर- घांची महासभा के पूर्व महासचिव पूनमचंद को दी श्रद्धांजली

सचिव असलम सोलंकी ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन कुरआनखानी व झण्डा जुलूस के साथ चादर शरीफ की रस्म अदा की गई।देर रात जोधपुर के मशहूर पगड़ीबन्द कव्वाल जफर अमीन साबरी,कव्वाल शौकत नदीम अन्दाज व टीम ने बेहतरीन सूफीयाना कलाम से शमा बांधा और अपने कलाम के जरिये लोगों को बेहतरीन इंसान बनने व एक-दूसरे के काम आने का पैग़ाम दिया।सहसचिव न्याज मोहम्मद भाटी ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन अजमेर सरवाड़ शरीफ के मशहूर कव्वाल इकबाल चिराग व तीसरे दिन कोटा के कव्वाल हाजी हाफिजुर्रहमान ने अपने कलाम से जायरीनों की दाद ली और अपने कलाम से नमाज अदा करने, कुरान पढने व नबी की सुन्नतों पर ज़िन्दगी गुजारने का लोगों को पैगाम दिया।

यहां जानिए विजय उत्सव के बारे में- बुधवार को भाजपा मनायेगी विजय उत्सव

कोषाध्यक्ष चांद मोहम्मद कुरैशी व प्रचार मंत्री मोईनुद्दीन ने बताया कि उर्स के आखरी चौथे दिन कुल की रस्म हुई कव्वाल शौकत अंदाज ने खूबसूरत कलाम से दाद बटोरी। कव्वाल जफर अमीन साबरी के रंग पढने के साथ उर्स का समापन हुआ। समापन के अवसर पर उर्स में सहयोग करने वाले समाज सेवियों,भामाशाहों एवं अतिथियों को अब्बासी समाज के प्रबुद्धजनों की ओर से माला व साफा से सम्मानित किया गया। कोटा के कव्वाल हाजी हाफिजुर्रहमान ने बेहतरीन सलाम पढा। दरगाह कमेटी के सरपरस्त अब्दुल हमीद,अजीज व इमामुद्दीन ने कहा कि पेश इमाम मोहम्मद इमरान मिस्बाही व दरगाह हजरत रोशन अली शाह के पीर नजमुद्दीन सुलेमानी चिश्ती अल फारूकी ने मुल्क में अम्नोशान्ति, तरक्की व खुशहाली की विशेष दुआ कराई।

अब जोधपुर में होगा एक्शन जानी पूरी खबर- जिला कलक्टर ने एक्शन मोड में लिया शहर का जायजा

समारोह में कौम अब्बासियान के सदर सलीम पंवार,पूर्व सदर हाजी यासीन उस्ताद,एहसान बैलिम,कोषाध्यक्ष मुनीर खां चौहान,पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद इसरार अहमद,पूर्व पार्षद धनपत गुर्जर,हाजी गुलजी भाटी, नागोरी गेट थानेदार भानूराम,गणपत थानेदार ट्राफिक,हेड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह,हबीब भाई लौहार,इकबाल खां सहित कई समाजसेवियों व गणमान्य लोगों का खास सहयोग रहा।सरपरस्त अब्दुल रशीद बैलिम,सईद चौहान व रफीक खन्ना ने बताया कि समारोह में दरगाह पदाधिकारी व सदस्यों सहित अब्बासी समाज के बुजुर्ग,नौजवान एवं शहर व आस-पास के कई जायरीन मौजूद थे। संचालन सरपरस्त रफीक खन्ना ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews