जिला कलेक्टर ने जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक ली
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा की स्वास्थ्य कर्मियों का शत प्रतिशत कॉविड वैक्सीनेशन करवाया जाए। उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र वीसी रूम में आयोजित जिला टास्क फोर्स की सातवीं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सरकार की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों से वीसी के माध्यम से कहा कि पंजीकृत लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को मोटिवेट करें और उन्हें बताएं कि कोविड-19 वैक्सीनेशन उनके लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी वैक्सीन लगवाने से वंचित नही रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है व इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला कलेक्टर ने एसएन मेडिकल कॉलेज संलग्न अस्पतालों को भी अपनी अधिकतम साइट्स का उपयोग करते हुए कवरेज बढ़ाने के लिए पाबंद किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से आगामी 4 फरवरी से प्रस्तावित टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची इंद्राज करने के लिए निर्देशित किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इंद्रजीत यादव ने समीक्षा बैठक में अब तक के टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 20807 स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण चुका है।बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार को 108 फीसदी लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सोमवार को जिले में एम्स जोधपुर की चार, मथुरादास माथुर की दो, उम्मेद,महात्मा गांधी व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड अस्पताल की एक-एक कुल 9 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनशन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 01 फरवरी 2021 तक पल्स पोलियो अभियान के चलते नियमित कोविड टीकाकरण सीमित केंद्रों पर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 02 फरवरी से राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार नियमित कोविड टीकाकरण अभियान सुचारू किया जाएगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि सोमवार को नौ केंद्रों पर 900 लाभार्थियों के लक्ष्य के विरुद्ध 973 स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 20,807 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।
वीसी रूम में जिला टास्क फोर्स के सदस्य व इंसीडेंट कमांडर शहरी क्षेत्र व खंड स्तर से ब्लॉक टास्कफोर्स के सदस्य उपस्थित थे।