रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के खाते से 1.98 लाख पार

  • फोन हैक कर रुपए निकाले
  • शातिर ने रात ढाई बजे मैसेज डाला -बिजली का बिल जमा नहीं हुआ

जोधपुर,रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के खाते से 1.98 लाख पार। शहर के  चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित प्रथम पुलिया पर रहने वाले एक सेवानिवृत बैंक कर्मी को किसी शातिर ने बिजली को बिल जमा नहीं होने का मैसेज कर 1.98 लाख की धोखाधड़ी कर डाली। इस बारे में देवनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी छतर सिंह ने बताया कि 1 अ 27 प्रथम पुलिया चौपासनी हाउसिंंग बोर्ड निवासी दौलतराज मुणोत पुत्र विजय राज तक की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – डंपर चालक ली ने दो युवकों की जान,एक घायल

इसमें बताया कि वे अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे। वे बैंक से सेवानिवृत हैं। 5 नवंबर की रात ढाई बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं है और अपडेट नहीं हुआ है। मैसेज पर लिखे मोबाइल नंबर पर तुरंत कॉल अथवा मैसेज करें। इस झांसे में आए दौलत राज का फोन शातिर ने हैक कर डाला और खाते से 99-99 हजार के दो ट्रांजेक्शन कर दिए। बाद में मोबाइल पर आए संदेश से इसका पता लग पाया। उन्होंने बैंक जाकर भी इस बारे में पता लगाया। थानाधिकारी छतरसिंह ने बताया कि मामला धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच चल रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews