जोधपुर, उम्मेद अस्पताल परिसर में संचालित इन्दिरा रसोई से मरीजों व परिजनों व जरूरतमंद लोगों को दोनों समय घर जैसा शुद्ध खाना मिल रहा है। उम्मेद अस्पताल में इन्दिरा रसोई के संचालक सलीम खान ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा कोई भी भूखा नहीं सोए इसलिए उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नाम से पूरे प्रदेशभर में शुरू की गई इन्दिरा रसोई योजना जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है।

इन्दिरा रसोई नि:शुल्क खाना

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनों व फुटपाथ पर सोने वाले हर जरूरतमंदों को घर जैसा खाना बिल्कुल नि:शुल्क दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आदेश है कि इंदिरा रसोई के जरिए जो भी व्यक्ति भोजन करने आता है, उससे किसी प्रकार कोई पैसा नहीं लिया जाए। बाकी सारा खर्चा सरकार वहन कर रही है। इंदिरा रसोइयों में लाभार्थियों का नाम, मोबाइल नंबर और फोटो लेते हुए कूपन देकर बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था है लेकिन कोरोना संक्रमितों को इस प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है।

>>> आज से दो शिफ्टों में खुलेंगे रेल रिजर्वेशन काउंटर