youth-kidnapped-and-beaten-in-anger-died

रंजिश में युवक का अपहरण कर मारपीट, मौत हुई

जोधपुर, निकटवर्ती बोरूंदा कस्बे में रविवार को एक युवक का अपहरण के बाद कुछ बदमाशों ने लाठियों व तलवार से हमला कर घायल कर दिया। युवक को गाड़ी में डाल मारते हुए ले गए। पुलिस को आता देख बदमाश युवक को फेंक गए।

अस्पताल लाने पर युवक की मौत हो गई। जानकारी पर बोरुंदा पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाई तब वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया है। बोरुंदा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार निकटतर्वी बोरुंदा कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र में राजश्री होटल के सामने मुख्य सडक़ पर करीब 10.15 बजे बोलरो कैंपर में करीब आधा दर्जन लोग सवार होकर आए। हाथों में लाठियां व तलवारों से लैस इन लोगों ने श्यामलाल के साथ मारपीट की। करीब 2 मिनट तक ताबड़तोड़ लाठियों से वार करके गंभीर रूप से घायल किया।

उसके बाद घायल को हमलावरों ने कैंपर में डाला और रास्ते में पीटते- पीटते पटेल नगर रोड की तरफ ले गए। बताया गया कि इस कैंपर का पुलिस व मोटरसाइकिल सवार पीछा करते रहे। हमलावरों ने पुलिस को देख गम्भीर घायल को सडक़ पर ही फेंका और भाग गए। पुलिस ने गंभीर घायल को बोरुंदा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। एएसआई बोरुंदा हराराम ने बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल लाने पर पुलिस ने श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब अपहरण एवं मर्डर के केस में बदमाशों की तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews