करंट लगने से घायल हुए युवक की मौत

जोधपुर,जिले के बाप थाना क्षेत्र में कार्य करते करंट लगने से एक युवक घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी उपचार के बीच में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- रेलवे भर्ती दौड़ सम्पन्न,आठ हजार अभ्यर्थी हुए सफल

बाप पुलिस ने बताया कि जोधाणी टेपु निवासी देवी सिंह पुत्र पाबूदान सिंह ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भाई हेम सिंह को 19 जनवरी को काम करते समय करंट आ गया। झुलसी हालत में उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews