रेल की चपेट में आने से युवक की मौत
जोधपुर,रेल की चपेट में आने से युवक की मौत। शहर के नागौरी बेरा मंडोर क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पार करते एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। इस बारे में मृतक के परिजन की तरफ से मंडोर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – साथी को ट्रक से कुचला देख बाइक लेकर भागा श्रमिक
मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: खेड़ापा के डांवरा हाल विरेन्द्र सिंह नगर मंडोर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसका विक्रमसिंह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews