संदिग्ध हालात में युवक की मौत

जोधपुर,शहर के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। संभवत: उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

गुटखा खरीदने के बहाने महिला के गले से सोने का बोर लूटा

बनाड़ पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ के तिबना निवासी जसूराम पुत्र जेठाराम लोहार रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके भाई मांगीलाल की शिकारगढ़ क्षेत्र में अचानक से तबीयत बिगड़ गई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews