एक किलो अफीम दूध के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर,एक किलो अफीम दूध के साथ युवक गिरफ्तार। शहर की प्रताप नगर पुलिस ने एक किलो अफीम के दूध के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भुटाराम ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- फर्म में काम करते मालिक को फंसाया हनी ट्रेप में
मुखबिरी सूचना मिली थी कि आरोपी अफीम का दूध लेकर घूम रहा है। तुरंत मामले मे टीम बनाई और आरोपी तिंवरी मथानिया के प्रेमचन्द पुत्र बाबुलाल माली को पकड़ा। उसके पास से तलाशी ली तब एक किलो अवैध रूप से अफीम का दूध बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर,उसके खिलाफ एनडी पीएस का केस दर्ज किया।आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इसे कहां से लाया था और किसे बेचने जा रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://doordrishtinews.com/youth-arrested-for-bike-theft-2/rs-thapa/