youth-arrested-with-country-pistol-and-gun

देशी पिस्टल और कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

  • सस्ते में खरीद कर लाया
  • ऊंचे दाम में बेचने की फिराक मेें था

जोधपुर,शहर की सरदारपुरा पुलिस ने नेहरू पार्क के पास में अवैध हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है। आरोपी से हथियार के संबंध में अब पूछताछ की जा रही है। एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि नेहरू पार्क के पास में एक संदिग्ध युवक खड़ा है। जिसके पास में अवैध हथियार हो सकता है।

थानाधिकारी सोमकरण के साथ गठित टीम में शामिल एसआई सलीम मोहम्मद,हैडकांस्टेबल शकील खां, चूनाराम, कांस्टेबल कैलाश राजपुरोहित एवं अविनाश आदि वहां पहुंचे। संदिग्ध युवक को दस्तयाब कर तलाशी लिए जाने पर उसके पास से देशी पिस्टल एवं देशी कट्टा मिला। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि इस बारे में अब आरोपी सिहागों की ढाणी रोहिचाकलां लूणी निवासी धाकड़ सिंह पुत्र रामलाल विश्रोई को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। वह हथियार सस्ते दाम में लेकर आता और ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था। हथियार लाने बाबत गहन पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews