हरे चारे में छुपाकर ले जा रहा युवक 18.5 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार
जोधपुर,हरे चारे में छुपाकर ले जा रहा युवक 18.5 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार। शहर की लूणी पुलिस ने बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर हरे चारे में एक प्लास्टिक के कट्टे में छुपाकर ले जा रहे 18.5 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद करते हुए एक युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
लोरेंस के नाम से धमकी देकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि धुंधाड़ा से समूजा रोड पर पुलिस संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तब एक बाइक सवार अचानक वाहन से नीचे गिर गया। उसकी बाइक के पीछे हरा चारा बंधा हुआ था। पुलिस ने उक्त वाहन को चैक किया तो हरे चारे में छुपाकर रखा एक प्लास्टिक कट्टा मिला,जिसकी तलाशी लेने पर उसके अंदर से करीब 18.5 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त मिला। जिसके बाद पुलिस ने बाइक चालक धवा निवासी श्रवणदास पुत्र नैनदास वैष्णव को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews