मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी दावा अस्वीकार करना गलत

राजस्थान हाईकोर्ट

जोधपुर,मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी दावा अस्वीकार करना गलत।राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी दावा अस्वीकार करना गलत है। कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में चिकित्सा क्षतिपूर्ति व्यय बिलों का सत्यापन कर अनुज्ञेय सीमा के अनुरूप ब्याज़ सहित भुगतान करने के आदेश दिए गए। आपातकालीन परिस्थिति में यह आवश्यक नहीं कि कार्मिक पहले राजस्थान के सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज कराने के लिए केरल से राजस्थान आए औऱ फिर ऑपरेशन करवाए। चिकित्सा निदेशालय में कार्यरत रजत आर की ओर से अधिवक्ता यशपाल खिलेरी ने पैरवी की। राजस्थान हाईकोर्ट वरिष्ठ न्यायाशीश अरूण मोंगा की एकलपीठ से राहत मिली।

यह भी पढ़ें – प्लाईवुड एंड ग्लास संस्थान ने पशु पक्षियों के जलपान का उठाया बीड़ा

केरल राज्य निवासी याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता यशपाल ख़िलेरी ने रिट याचिका पेश कर बताया कि याची लिपिक पद पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित है औऱ 24जुलाई 2020 को विभाग से 47 दिन का उपार्जित अवकाश लेकर अपने पैतृक जन्म स्थान केरल गया औऱ उसी दरमियान उसके पेट मे भयंकर असहनीय दर्द होने पर उसे कोच्चि स्थित अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसके पायलोप्लास्टी ऑपेरशन (किडनी से मूत्राशय में यूरिन जाने में रुकावट को ठीक करने के लिए की जाने वाली सर्जरी) की आपातकालीन जरूरत बताई। जिस पर 5 सितंबर 2020 को अस्पताल में भर्ती होकर किडनी का सफ़ल ऑपेरशन किया गया और 10 सितम्बर 2020 को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

याची ने निर्धारित प्रारूप में सक्षम चिकित्सक का आपातकालीन स्थिति में ऑपेरशन किये जाने का शपथ पत्र पेश कर चिकित्सा क्षतिपूर्ति व्यय क्लेम राशि 1,49,289 दिए जाने के लिए क्लेम पेश किया,जिसे विभाग ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उक्त ऑपेरशन मेडिकल इमरजेंसी की परिभाषा में नहीं आता है और उसने राजस्थान के पैनल हॉस्पीटल में भर्ती होकर ऑपेरशन नहीं करवाया।

यह भी पढ़ें – बेटी के जन्मदिन पर उम्मेद अस्पताल में 6 एसी भेंट

राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि पायलोप्लास्टी ऑपेरशन मेडिकल इमरजेंसी की परिभाषा में नहीं आता है ऐसे में राज्य से बाहर जाकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज पर किये ख़र्च का पुनर्भरण नहीं किया जा सकता है। याची के अधिवक्ता ख़िलेरी ने बताया कि राज्य के चिकित्सा विभाग का व्यवहार विधि विरुद्ध और असंवैधानिक है। याची द्वारा नियमानुसार ख़र्च चिकित्सा क्षतिपूर्ति व्यय राशि दिलाने की गुहार लगाई गई।

चिकित्सा विभाग को सुने जाने और रिकॉर्ड का परिशीलन करने के पश्चात् राजस्थान हाईकोर्ट,जोधपुर के जस्टिस अरुण मोंगा की एकलपीठ ने इंकार करने के आदेश को अपास्त करते हुए याची लिपिक के मेडिकल बिलों को जांचकर निर्धारित अनुज्ञेय राशि मय ब्याज दिये जाने के अहम आदेश दिए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

संप्रेक्षण व किशोर गृह में कौशल प्रशिक्षण कक्ष का लोकार्पण

November 17, 2025

अधिकरण के आदेश को उच्च न्यायालय ने किया खारिज,रिट स्वीकार

November 10, 2025

कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव पर चर्चा

November 3, 2025

एनओसी देने व हाइपोथैकेशन हटाने के बाद बकाया राशि बताना सेवा दोष

November 1, 2025

प्रदेश में भवन-सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए शनिवार से विशेष अभियान

October 31, 2025

राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण: अपील पर कार्यमुक्त करने का आदेश

October 30, 2025

राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को मिली 6 महीने की जमानत

October 30, 2025

विकास अधिकारी नोखा के निलम्बन आदेश पर अधिकरण की रोक

October 29, 2025

जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय न्यायिक आयोग ने अपनी कार्यवाही शुरू की

October 25, 2025